पिपलियामंडी में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह पुष्‍पवर्षा कर किया स्‍वागत,विरोध की झलक भी मिली

716

पिपलियामंडी में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब,जगह-जगह पुष्‍पवर्षा कर किया स्‍वागत,विरोध की झलक भी मिली

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान बुधवार को दोपहर बाद मंदसौर जिले के मल्‍हारगढ विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद पिपलियामंडी में विकास पर्व के दौरान रोड शो में शामिल हुए।

रोड शो में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान की एक झलक पाने के लिए विशाल जनसमुदाय उमड पडा। पिपलियामंडी एवं क्षेत्र की आम जनता ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्‍पवर्षा कर और फूल मालाओं से मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का भव्‍य आत्‍मीय स्‍वागत किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुण्‍डेर एवं सडक के दोनो ओर कतारबद्ध होकर मुख्‍यमंत्री जी पर पुष्‍पवर्षा की।

पिपलियामण्‍डी में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के रोड शो के दौरान लाडली बहनों ने अपने प्‍यारे भईया एवं लाडली भांजियों ने अपने प्‍यारे मामा श्री शिवराज सिह चौहान के स्‍वागत में पुष्‍पवर्षा की। क्‍या छोटे, क्‍या बडे सभी अपने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की एक झलक पाने के लिए पलक पावडे बिछाये हुए थे। पिपलियामंडी की जनता के अपार स्‍नेह से मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान अभिभूत हुए। पिपलियामंडी की गलियों एवं चौराहों पर अपार जनसमूह उमडा पडा। जन समूह व्‍दारा मुख्‍यमंत्री जिंदाबाद, प्‍यारे भईया, प्‍यारे मामा, जिंदाबाद के नारे लगाये गये। लाडली बहने धन्‍यवाद की तख्तियां लिए सडक की दोनो ओर खडी होकर मुख्‍यमंत्री पर फुलों की वर्षा कर रही थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पिपलिया मंडी में आयोजित रोड शो में जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

क्षेत्र के विधायक एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग

जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक मदनलाल राठौर जिला महामंत्री राजेश दीक्षित मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जाट वरिष्ठ नेता अनिल कियावत व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
रोड़ शो बाद जनसभा कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित हुई ।

रोड़ शो में जेसीबी मशीन का जत्था बुलडोजर बाबा बैनर लगाकर शामिल हुआ । जिसपर होर्डिंग लिखा गया
कहो दिल से मामाजी फिर से
भज5के झंडे बैनर सहित कार्यकर्ता जोश में थे ।

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का रोड शो कृषि‍ उपज मंडी पिपलिया मंडी से प्रारंभ हुआ। रोड शो पिपलियामंडी के कृषि उपज मंडी गेट से प्रारंभ होकर सरदार पटेल चौराहा टीला खेड़ा बालाजी, पोरवाल धर्मशाला, लवली चौराहा गांधी चौराहा, रेलवे फाटक, बस स्टैंड रोड होते हुए पिपलिया मंडी चौपाटी एवं कनघट्टी रोड होते हुए कॉलेज ग्राउंड जनसभा स्थल पर पहुंचकर रोड शो का समापन हुआ । पिपलिया मंडी में 3 किलोमीटर के लंबे रोड शो में योगी समाज ,श्री महामाया मित्र मंडल ,श्री पशुपतिनाथ यात्रा संघ, श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप, सकल ब्राह्मण समाज, सेन समाज ,नगारची, समाज राठौर समाज ,पोरवाल समाज सहित विभिन्‍न सामाजिक, धार्मिक, व्‍यापारिक, शासकीय तथा अशासकीय संगठनों व
विभिन्न मित्र मंडलो के सदस्यों ने मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का पुष्‍प मालाओं से स्‍वागत अभिनंदन किया। जगह-जगह बनाये गये स्वागत मंचों से नगर परिषद के पदाधिकारियों व पार्षद गणों जनप्रतिनिधियों विभिन्‍न संगठनों, समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत किया। ढोल, ताशों के बीच रोड शो अपार भीड के साथ आगे बढा और कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित सवाई स्थल पर रोड शो का समापन हुआ रोड शो के दौरान क्षेत्र के नागरिकों में अपार उत्साह देखने को मिला ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं वित्तमंत्री श्री देवड़ा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने खुले वाहन में रोड़ शो में सवार होकर पिपलियामंडी में स्वागत का अभिवादन स्वीकार किया हाथ हिलाकर और स्वयं पुष्प मालाएं नागरिकों कार्यकर्ताओं युवाओं पर समर्पित की ।

मुख्यमंत्री निर्धारित समय से विलंब से पिपलियामंडी पहुंचे ।
बताया जारहा है कि पिपलियामंडी जैसे छोटे से कस्बे में मुख्यमंत्री के रोड़ शो में उमड़ी भारी भीड़ ने रेकॉर्ड बनाया है ।
मुख्यमंत्री ने राजा टोडरमल प्रतिमा अनावरण भी किया । समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

💥 नारेबाज़ी काले झंडे के साथ विरोध भी हुआ
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पिपलियामंडी आगमन पर भारी उत्साह और नागरिकों की भीड़ उमड़ी वहीं कांग्रेस , करणी सेना , अतिथि शिक्षकों ने विरोध किया और समर्थन में मांग उठाई ।
करणी सेना के युवाओं ने दिलचस्प नारेबाजी करते हुए नारा लगाया

देवड़ा जी तुमसे बैर नहीं – मामाजी की खैर नहीं ।

होश में आओ शिवराज आगये हैं माई के लाल

इसी तरह कांग्रेस नेता विजेश मालेचा राजू नागदा एवं अन्य ने मुख्यमंत्री वाहन के समक्ष काले कपड़ों को लहराकर विरोध जताया ।
अतिथि शिक्षकों ने महापंचायत लगाकर मांगो के समर्थन में प्रदर्शन किया नारेबाज़ी की ।