बंदरों के हमले से लोग परेशान: प्रधान आरक्षक की नाक तो आरक्षक के पैर में काटा
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले बंदरों के आतंक का मामला सामने आया है जहां बंदरों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना लिया है।
ताजा मामला छतरपुर जिले के बमीठा थानां क्षेत्र का है जहां बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं। यहां बीते तीन-चार दिनों में बंदरों ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया उन्हें काटा और उनपर हमला किया है।
● *थाने में किया हमला, आरक्षकों को काटा..*
यहां बन्दर के आतंक से अब आम आदमी ही नहीं पुलिस भी अछूती नहीं रही। जानकारी के मुताबिक बमीठा थाने में तड़के सुबह 5 बजे बंदरों ने हमला कर थाने में डियूटी कर रहे प्रधान आरक्षक बसीर खान पर हमला कर उसकी नाक में काट लिया है तो वहीं एक आरक्षक नीलध्वज सिंह को पैर में काटकर घायल कर दिया है।
● *बच्चों को भी काटा..*
माध्यमिक विद्यालय बमीठा के प्रिंसिपल विमल जैन ने बताया कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चे अरविंद्र कुशवाहा के हाथ में काटा है तो वहीं अपने घर के बाहर खेल रहे देवांश सिंह को बंदर ने हाथ में काट लिया है। ईस घटनना से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों में दहशत का माहौल है तो वहीं इलाके में दहशत है।