सेलेक्टर्स के खिलाफ सड़क पर उतरेगी जनता, वर्ल्ड कप टीम में सैमसन को शामिल ना करने पर बवाल

417

सेलेक्टर्स के खिलाफ सड़क पर उतरेगी जनता

वर्ल्ड कप टीम में सैमसन को शामिल ना करने पर बवाल

तिरुवनन्तपुरम:
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। कप्तान रोहित शर्मा की सेना में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की भी भरमार है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया के चयन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस टीम में कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर खुश नहीं हैं। वहीं अब टीम में एक खिलाड़ी को ना चुनने को लेकर लोग प्रदर्शन तक करने को उतरने वाले हैं।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए जाने से नाराज स्थानीय फैंस ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 28 सितंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि सैमसन ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि इस खिलाड़ी को नाम के हिसाब से सेलेरक्टर्स ने मौका नहीं दिया गया। वर्ल्ड कप टीम में भी देखा जाए तो सैमसन की जगह लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत को जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया तगड़ा प्रदर्शन
इंटरनेशनल हवाई अड्डे के पास तट पर गांव के रहने वाले सैमसन वर्तमान में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उम्मीदें अधिक थीं कि वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बना लेंगे, लेकिन सेलेक्टर्स को प्रभावित करने में असफल रहे. हालांकि उनका प्रदर्शन टुकड़ों में अच्छा रहा है। सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। लोग सेलेक्टर्स के इस फैसले से कतई खुश नहीं थे।

लोग फैसले से नाराज
नेटिजेंस सेलेक्टर्स के फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं कि कैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। एक और शिकायत यह है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सैमसन से आगे माना गया। आईएएनएस को पता चला है कि ऐसी योजना है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्थानीय लोग सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर आ सकते हैं और बीसीसीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।