दो वाहन और दो लोगों के साथ नामांकन जमा करने की अनुमति

444

 

भोपाल: नामांकन पत्र जमा करने इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने केवल दो वाहनों और उम्मीदवार के साथ दो लोगों को रिटर्निंग आॅफीसर के पास जाने की अनुमति दी है। साथ ही कोरोना गाईड लाइन का पालन भी किया जा रहा है। इसलिए नामांकन जमा करने इस बार कम भीड़ है।

आॅनलाईन भी जमा हो रहे नामांकन-

जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियो को नामांकन आॅनलाईन भी जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंच-सरपंच के पदो ंके लिए नामांकन आॅफलाईन ही जमा कराए जा रहे है।

आईईएमएस के माध्यम से हो रही नामांकन की प्रविष्टि-

राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आईईएमएससिस्टम बनाया है जिसके जरिए रिटर्निंग आॅफीसर जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य क ेपदों के लिए नामानिर्देशन पत्रों की प्रविष्टि कर रहे है। इसी प्रकार आॅनलाईन नाम निर्देशन ओलिन में उम्मीदवारों द्वारा जिला और जनपद पंचायत सदस्य पद के नामांकन जमा कर रहे है। इसमें उम्मीदवार की योग्यता, व्यववसाय,टेलीफोन नंबर, ई मेल की प्रविष्टि भी शपथ पत्र के आधार पर भरी जारही है। एप्लीकेशन में प्राप्त नामांकन पत्रों की प्रविष्टि के बाद नाम निर्देशन पत्रों का दैनिक विवरण जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए परिशिष्ट 19 में जनरेट किया जा रहा है।

केवल दो नामांकन जमा कर सकेंगे उम्मीदवार- एक उम्मीदवार एक पद के लिए केवल दो नामांकन पत्र ही जमा कर सकेंंगे। दूसरे नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने पर एप्लिीकेशन में प्रविष्टि के समय प्रथम नामांकन के आधार पर प्रविष्टि की गई जानकारियां स्वत: प्रदर्शित हो जाएंगी।