PESA Act : ‘पेसा एक्ट’ लागू करके मध्यप्रदेश ने एक इतिहास रचा!

कुक्षी में CM शिवराज सिंह ने गौरव यात्रा की शुरुआत की!

758

PESA Act : ‘पेसा एक्ट’ लागू करके मध्यप्रदेश ने एक इतिहास रचा!

धार जिले के कुक्षी में आज टंट्या मामा गौरव यात्रा और ‘पेसा एक्ट’ जागरूकता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए। हाल ही में ‘पेसा एक्ट’ लागू होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेता आदिवासी क्षेत्रों में जाकर ‘पेसा एक्ट’ के फायदे के बारे मे आदिवासी लोगो को समझाने में लगे हैं। इसी के चलते धार के कुक्षी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

‘पेसा एक्ट’ लागू करके मध्यप्रदेश ने एक इतिहास रचा है। पैसा एक्ट लागू ढंग से समझ मे आये जनता के लिए इसलिए जन जागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ये यात्रा प्रारंभ की है। जो गई जगह से होते हुए 4 तारीख को टंट्या मामा बलिदान दिवस पर 3 को पातालपानी होते हुए 4 को इंदौर में पहुंचेगी। जहाँ पर टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा और ‘पेसा’ के बारे में फिर एक बार जनसभा की जाएगी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने ये यात्रा प्रारंभ की है।

मामा बोले ‘ चाय बहुत बढ़िया है’

प्रदेश के मुख्यमंत्री का कुक्षी में ‘टंट्या मामा गौरव यात्रा’ के रथ को रवाना करते समय अलग ही अंदाज सामने आया। जब एक चाय वाला युवक चाय की केतली के साथ एक डिस्पोजल गिलास लेकर टंट्या मामा भील यात्रा वाहन की छत पर बैठे मुख्यमंत्री को आवाज लगाते हुए बोला ‘मामा चाय ले लो’ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके सुरक्षाकर्मी के माध्यम से चाय देने लगा। जिस पर मुख्यमंत्री ने चाय ली और उक्त युवक की चाय भी पी।

इसके जिसके बाद युवक ने पूछा ‘मामा चाय कैसी लगी’ तो मुख्यमंत्री बोले ‘चाय बहुत बढ़िया है!’ यह नजारा भारी भीड़ के बीच का था जिस पर मुख्यमंत्री के इस रूप को देखकर लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। वहीं चाय देने वाला युवक भी अपने आपको फूला नहीं समा रहा था।