Petition Against Kangana : कंगना रनौत के निर्वाचन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर!

हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर 21 अगस्त तक कंगना से जवाब मांगा! 

223

Petition Against Kangana : कंगना रनौत के निर्वाचन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर!

Shimla : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की सांसदी के खिलाफ हिमाचल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इस याचिका में कंगना की संसद सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका के आधार पर हाई कोर्ट ने कंगना को नोटिस जारी किया है। उन्हें 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

याचिका दायर करने वाले लायक राम नेगी ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की। इसमें उसने कोर्ट से कंगना के चुनाव को रद्द करने की मांग की। नायक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पूर्व कर्मचारी हैं। उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लिया था। नेगी का कहना है कि वे चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके नामांकन पत्र को मंडी के चुनाव अधिकारी ने गलत तरीके से खारिज कर दिया।

Sonakshi Sinha’s Wedding Photos: सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की जहीर इकबाल संग शादी की नई तस्वीरें 

21 अगस्त तक जवाब देना होगा 

नेगी की दलील है कि अगर उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया जाता तो वो जीत जाते। याचिका में लायक राम नेगी ने कोर्ट से अपील की है कि कंगना के चुनाव को रद्द कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने मंडी सीट पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की। नेगी की इस याचिका पर जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने कंगना को नोटिस जारी किया है और 21 अगस्त तक जवाब मांगा।

नेगी ने आगे कहा कि नामांकन के दौरान उनसे कहा गया कि सरकारी आवास के बिजली, पानी और टेलीफोन के नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी देने होंगे। उन्हें ये सर्टिफिकेट देने के लिए अगले दिन तक का समय दिया गया। अगले दिन जब उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को कागजात सौंपे, तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया और नामांकन को खारिज कर दिया।

कंगना 74755 वोट से जीती 

कंगना ने लोकसभा चुनाव में हिमाचल के मंडी से जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोट से हराया। तीसरे नंबर पर बहुजन समाजवादी पार्टी के डॉ प्रकाश चंद्र भारद्वाज रहे। उन्हें 4393 वोट मिले थे।

Poor Tribal’s Luck Shines : पन्ना की रत्नगर्भा धरती से 1 करोड़ क़ीमत का जैम क्वालिटी का 19.22 कैरेट का है बेशकीमती हीरा मिला /