Petro product rates down : MP में पेट्रोल 12 रुपए और डीजल 17 रुपए सस्ता हुआ

699
petro product rates down

Petro product rates down: MP में पेट्रोल 12 रुपए और डीजल 17 रुपए सस्ता हुआ

Bhopal : दिवाली के मौके पर MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पेट्रोल और डीजल पर VAT में 4% की कमी करने की घोषणा की। इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार की रात MP में अब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर लगभग 107 रुपए और डीजल की कीमत लगभग 91 रुपए लीटर हो गई।

पेट्रोल की कीमत में 12 रुपए तथा डीजल की कीमत में 17 रुपए की कमी हुई। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT में 4% की कटौती करने के साथ ही अतिरिक्त कर भी घटाया है(Petro Product Rates Down)।

डीज़ल पर डेढ़ रुपये तथा पेट्रोल पर दो रुपए लीटर अतिरिक्त कर में कमी की गई है। इस संबंध में गुरुवार को वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी गई।

लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई है। इस कारण प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 119 रुपए से घटकर 112 रुपए तथा डीजल की कीमत 108 रुपए से घट कर 95 लीटर हो गई।

केंद्र सरकार के साथ कदम मिलाते हुए राज्य सरकार ने भी प्रदेशवासियों को और ज्यादा राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर VAT की दरों में 4 नवंबर की रात से कमी करने का फैसला किया है।

Petro Product Rates Down : M

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने निवास से मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए तमाम आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर VET में कटौती का फैसला किया। डीजल पर अतिरिक्त डेढ़ रुपए तथा पेट्रोल पर 2 रुपए कमी करने का भी निर्णय लिया गया।

Petro Product Rates Down : Mp

उन्होंने कहा कि इससे केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राहत के अतिरिक्त डीजल और पेट्रोल के रिटेल मूल्य में 7 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी। इसी वित्तीय वर्ष के शेष माहों में सरकार के राजस्व में (मार्च माह तक) 1948 करोड़ रुपए की राज्य शासन के राजस्व में कमी होगी।

जनता को इसका लाभ मिलेगा। इन निर्णयों से जहां 3 नवम्बर, 2021 को भोपाल में डीजल का खुदरा मूल्य 107 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर था, वह घटकर 5 नवम्बर को 90 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर रह जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में 3 नवम्बर को पेट्रोल खुदरा मूल्य 118 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर था, वह 5 नवम्बर 2021 को 106 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे प्रदेश के खजाने में कमी अवश्य होगी, लेकिन जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।

प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर महंगाई से त्रस्त जनता को राहत प्रदान करते हुए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले VAT में 4% की कटौती करने की घोषणा की है।

इसके अलावा दोनों पेट्रो पदार्थों पर अतिरिक्त कर में भी कमी की गई। यह दरें शुक्रवार 5 नवम्बर से लागू हो गई। आज सुबह राजधानी भोपाल में डीजल की कीमत 90.95 रुपए और पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 106.86 रुपए प्रति लीटर है।

पीएम मोदी केदारनाथ में, प्रदेश में मंत्री, विधायक, बीजेपी नेता भी रहेंगे मंदिर में