

Petrol & Diesel Price Increased : आज रात से देशभर में पेट्रोल और डीजल महंगा, सरकार ने अधिसूचना जारी की!
New Delhi : सोमवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगीं। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। हालांकि आदेश में यह नहीं बताया गया है कि इसका खुदरा कीमतों पर क्या असर होगा, लेकिन सरकार का कहना है कि खुदरा कीमतों में बदलाव नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के साथ बढ़े हुए उत्पाद शुल्क को समायोजित किया जाएगा।
पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार की ओर से लगाए जाने वाला टैक्स है। यह पेट्रोल की कीमत का एक बड़ा हिस्सा बनता है। इस समय एक्साइज ड्यूटी 19 .90 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल पर लगभग 15.80 रुपए प्रति लीटर ड्यूटी लगती है। 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये लीटर थी, जिसे बाद में कई बार बढ़ोतरी हुईं।
2022 में की थी कटौती
साल 2021 में, पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹27.90 और ₹21.80 प्रति लीटर थी। मई 2022 में केंद्र सरकार ने राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी, जिससे नई दरें लागू हुईं। देश में फिलहाल पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस करीब ₹32 है। इस पर केंद्र सरकार ₹33 एक्साइज ड्यूटी लेती है। इसके बाद अलग-अलग राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से वैट और सेस वसूल करती हैं। इससे पेट्रोल और डीजल के दाम तीन गुना तक बढ़ जाते हैं।
फिलहाल कितनी है कीमत?
इस समय महानगरों में पेट्रोल की कीमत अलग-अलग है। नई दिल्ली में सोमवार को कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में कीमत 104.21 रुपये लीटर। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की नई दिल्ली में कीमत 87.62 रुपये, मुंबई में 92.15 रुपये, कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है।