Petrol-Ethanol Controversy: बेटे को घसीटने पर गरमाए Nitin Gadkari, कहा- हर महीने 200 करोड़ रुपए कमाने का दिमाग रखता हूं 

883

Petrol-Ethanol Controversy: बेटे को घसीटने पर गरमाए Nitin Gadkari, कहा- हर महीने 200 करोड़ रुपए कमाने का दिमाग रखता हूं 

 

Nagpur: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक स्पीच के दौरान कहा कि उनके पास पैसों की कमी नहीं है। वह 200 करोड़ रुपए महीने कमाने का दिमाग रखते हैं। वह अपने बेटों को आइडिया देते हैं।

नागपुर में पेट्रोल-इथेनॉल विवाद के बीच केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने अपने बेटे के व्यापार को लेकर पूरी सफाई दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है और उनका बेटा करोड़ों में कमाता है।

नितिन गडकरी ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वे कोई संत नहीं हैं, बल्कि एक सामान्य परिवार के मुखिया और नेता हैं। उन्होंने कहा कि विदर्भ के 10 हजार किसान आत्महत्या के शिकार हैं, यह उनकी चिंता का विषय है और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक किसान समुदाय मजबूत न बन जाए।

गडकरी ने खुलासा किया कि उनके बेटे का आयात-निर्यात का बिजनेस करोड़ों रुपए का है। हाल ही में इरान से 800 कंटेनर सेब मंगवाए गए, साथ ही गुजरात से 1 हजार कंटेनर केले भेजे गए हैं। उनके बेटे ने गोवा से 300 कंटेनर मछली और ऑस्ट्रेलिया में मिल्क पाउडर की फैक्ट्री भी लगाई है।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा आईटीसी के साथ मिलकर 26 चावल मिल भी चलाता है और महीने में 5 लाख टन चावल के आटे की जरूरत होती है, जिसके लिए वे आटा खरीदते हैं। गडकरी ने कहा कि उनका बेटा केवल कंपनी चलाता ही नहीं है, बल्कि करोड़ों की कमाई भी करता है।

Nitin Gadkari ने अपने ऊपर लगे Petrol-Ethanol Controversy के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान किसानों के हित में है और वे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं।