
Petrol Pump Dispute Video: ‘मैं SDM हूं हटा इसको…’ ,SDM और पेट्रोल पंप कर्मचारी में मारपीट,एक दूसरे को मारे थप्पड़ !
भीलवाड़ा :मामला भीलवाड़ा के रायला थाना इलाके के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित जसवन्तपुरा के सीएनजी पेट्रोल पंप का मंगलवार दोपहर 3:43 का है.SDM के बाद आई गाड़ी में गैस भरने को लेकर विवाद हो गया। SDM में गाड़ी से उतारकर पंपकर्मी को चांटा जड़ दिया और कहा- SDM हूं मैं यहां का। इतने में एक और पंपकर्मी दौड़ कर आया और उसने SDM पर हाथ उठा दिया। इस दौरान 2 पम्प कर्मियों और SDM के बीच मारपीट हो गई।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जसवन्तपुरा के एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात को जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि पूर्व मांडल और वर्तमान में प्रतापगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) छोटू लाल शर्मा और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई
घटना के अनुसार, SDM छोटू लाल शर्मा ने कथित तौर पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को थप्पड़ मारा और उन्हें धक्का दिया. इसके जवाब में, एक पेट्रोल पंपकर्मी ने भी प्रशासनिक अधिकारी पर हाथ उठा दिया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.





