PFI Office Sealed : प्रतिबंध के बाद PFI का दफ्तर सील, संदिग्धों की तलाश

क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमों ने जांच शुरू की

615

Indore : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को आतंकी संगठन घोषित करते हुए इस पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया। संगठन पर प्रतिबंध लगते ही शहर में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जवाहर मार्ग के PFI के दफ्तर पर क्राइम ब्रांच और STF की टीमें पहुंची। कार्यालय को सील कर दिया गया। अब संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

पिछले दिनों NIA की टीम ने PFI कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की। इसके बाद सदर बाजार, मल्हारगंज, खजराना, चंदन नगर आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। इसके बाद इस संगठन से जुड़े तीन कर्ताधर्ताओं अब्दुल करीम बेकरी, मोहम्मद जावेद बेलिम और अब्दुल खालिद को पकड़ा था। इन्हें एनआईए की टीम अपने साथ ले गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश एसटीएफ की टीम ने भी इस संगठन से जुड़े कर्ताधर्ताओं की तलाश में छापामार कार्रवाई की थी।

STF ने अब्दुल सईद टेलर निवासी छत्रीबाग, तौसीफ छीपा निवासी छीपा बाखल, यूसुफ मौलाना निवासी छीपा बाखल और दानिश गौरी निवासी माणिकबाग, अब्दुल रऊफ बेलिम को पकड़ा था। एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को PFI के कार्यालय पर दबिश दी। यहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही कार्यालय को सील कर दिया गया है।

अपराध शाखा की टीम भी इनसे जुड़े कर्ताधर्ताओं की जन्म कुंडली खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच के हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारी लगी हैं। अब अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें संगठन से जुड़े लोगों की तलाश में लगाया गया है। हालांकि, कार्यालय पर एनआईए की छापामार कार्रवाई के बाद से ही ताला लगा हुआ है।