PhD Rules Changed : पीएचडी के लिए नियमों में बदलाव, कार्यपरिषद की बैठक में मंजूरी मिलेगी!

पीएचडी में दाखिला लेने वाली महिला शोधार्थियों को राहत दिए जाने की योजना!

370

PhD Rules Changed : पीएचडी के लिए नियमों में बदलाव, कार्यपरिषद की बैठक में मंजूरी मिलेगी!

Indore : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पीएचडी के लिए नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में भी लागू किया जाना है। इन्हें यूनिवर्सिटी अपने अध्यादेश में जोड़ने जा रहा है। इसके लिए इसी महीने होने वाली यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक में नए नियमों को सदस्यों के समक्ष रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन इन्हें लागू कर देगा।

उसके बाद पीएचडी करने वाले छात्रों को इन नियमों का पालन करना होगा। जानकारी के अनुसार नए नियम लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी इनके अनुसार ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा का संचालन करेगी। डॉक्टर एंट्रेंस टेस्ट (DET) में पंजीयन की प्रक्रिया अगले महीने में होना है। तीन सप्ताह का समय उम्मीदवारों को आवेदन के लिए दिया जाएगा।

यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार मई में पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार यूजीसी ने करीब एक वर्ष पहले ही पीएचडी को लेकर नियमों में संशोधन कर दिया था, लेकिन कोशिश की जा रही है कि पीएचडी में दाखिला लेने वाली महिला शोधार्थियों को राहत दी जाए, इसलिए लागू करने में देरी की जा रही है। नियम के अनुसार शादी के बाद महिला शोधार्थी अन्य शहर में भी अपनी पीएचडी की स्टडी जारी रख सके। इसके लिए वहां के प्राध्यापक को भी को-गाइड बनाना होगा, जबकि पहले यह सुविधा नहीं दी थी।

साथ ही शोधार्थी को रिसर्च में कुछ छूट भी देने पर विचार किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी की समिति ने नियमों पर कार्यपरिषद के सामने रखने का फैसला किया है। इसके लिए इसी माह बैठक भी प्रस्तावित की गई है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल भी यूनिवर्सिटी ने पीएचडी से जुड़े कुछ नियमों को अध्यादेश से जोड़ा था।

70 फीसदी मार्क और 30 फीसदी मार्क इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार को लाना था। उसके बाद ही उम्मीदवार का चयन कोर्स वर्क के लिए किया जाएगा। नियमों को अध्यादेश में जोड़ने के बाद पीएचडी का रिजल्ट नए सिरे से निकाला था। उसके बाद दोबारा यूजीसी ने नियमों में संशोधन किया है। यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार नियमों को कार्यपरिषद की मंजूरी मिलने के बाद डीईटी में रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे।

आवेदन अप्रैल के दूसरे सप्ताह से बुलाए जाएंगे। प्रक्रिया के बाद मई में DET करवाई जाएगी। इसके बाद परीक्षा का रिजल्ट जून में ही जारी कर दिया जाएगा।