PHE’s Hand Pump : ऐसे हैंडपंप से पानी का गिलास कैसे भरेंगे!

980

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुक्षी के ग्राम कोटबा पंचायत में PHE विभाग का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। PHE विभाग के बनाए हैंडपंप को इतना नीचा बनाया गया कि इससे एक गिलास पानी भरना भी मुश्किल है। विभाग ने इस प्रकार गड़बड़ी की, कि इस हैंडपंप के पानी निकालने वाली जगह से गिलास लगाकर पानी नहीं निकाला जा सकता। ऐसे में ग्रामीण उस हैंडपंप से पानी कैसे भरेंगे।

कुक्षी के कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ‘हनी’ ने मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को एक फोटो ट्वीट कर मामले को संज्ञान लेने के लिए कहा है।