

Phones of 5 Policemen Confiscated : जस्टिस वर्मा के आवास पर पहले पहुंचने वाले 5 पुलिसकर्मियों के मोबाइल जमा कराए!
New Delhi : दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत यशवंत वर्मा के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उठे विवाद के बीच अदालत ने सोमवार को जस्टिस वर्मा से न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया। जांच में मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे 5 पुलिसकर्मियों ने मुख्यालय को अपने मोबाइल फोन सौंप दिए।
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को मिली जानकारी के अनुसार, 14 मार्च की रात दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर आग लगने की घटना के दौरान सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में शामिल पांच पुलिसकर्मियों ने अपने फोन दिल्ली पुलिस मुख्यालय को सौंप दिए। सूत्रों ने बताया कि इन फोन का इस्तेमाल सीजेआई संजीव खन्ना द्वारा गठित न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति द्वारा की जा रही जांच में किया जाएगा। समिति का गठन आग लगने के दौरान कथित तौर पर नकदी मिलने के मद्देनजर किया गया है।
सोमवार की सुबह तुगलक रोड थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर समेत पांच पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अपने दफ़्तर में बुलाया। पता चला है कि अरोड़ा ने उनसे पूछताछ में सहयोग करने और कोई भी जानकारी देने में संकोच न करने को कहा। पांच पुलिसकर्मियों में एसएचओ, एक सब-इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। हेड कांस्टेबल में से एक जांच अधिकारी (आईओ) भी है। अभी यह पता नहीं चला कि मोबाइल फोन जांच में कैसे मददगार होंगे!