

IMA में फोटो गैलरी की शुरुआत 18 डॉक्टरों को श्रद्धानवत कर याद किया!
Ratlam : शहर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिवंगत चिकित्सकों को याद करने के लिए फोटो गैलरी की शुरुआत करते हुए सभी ने अपने-अपने रिश्तेदारों की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार व डॉ अर्चना उपाध्याय रहीं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में डीआरएम ने डॉक्टरों द्वारा किए जा रहें कार्यों को प्रेरणादायक बताया। इस दौरान डॉ जयंत सूभेदार, अध्यक्ष डॉ गोपाल यादव, डॉ अरुण पुरोहित, डॉ एन के शाह, डॉ डॉली मेहरा, डॉ सूर्यकांत शर्मा, डॉ ममता शर्मा, चंद्रकांता निगम, नंदा व्यास व अन्य डॉक्टर उपस्थित रहें!