Photo of BJP Candidate on Rahul’s Poster : राहुल गांधी के मंच पर लगे पोस्टर में BJP उम्मीदवार का चेहरा!

469

Photo of BJP Candidate on Rahul’s Poster : राहुल गांधी के मंच पर लगे पोस्टर में BJP उम्मीदवार का चेहरा!

Mandla : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। अब एक नया कारनामा मंडला में हुआ जहां राहुल गांधी के मंच पर लगे पोस्टर में भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो चिपक गया। इस गलती का पता भी ऐनवक्त पर लगा। आनन फानन में भाजपा उम्मीदवार के फोटो पर कांग्रेस नेता का फोटो चिपकाकर गलती को छुपाया गया।

राहुल गांधी आज मंडला लोकसभा सीट पर चुनाव सभा को संबोधित करने धनोरा आएंगे। करेंगे। वे शहडोल में भी चुनावी सभा करेंगे। राहुल के आगमन को लेकर कांग्रेस ने पोस्टर बैनर लगाए। राहुल गांधी के आगमन को लेकर लगाए गए पोस्टरों को लेकर अजीब घटना हुई।

दरअसल, राहुल गांधी आज मंडला की मंडला लोकसभा के धनोरा गांव में चुनाव सभा करेंगे। राहुल के आगमन को लेकर कांग्रेस ने मंच पर एक पोस्टर लगाया, जिसमें गलती से भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो लग गया। कांग्रेस के पोस्टर में भाजपा उम्मीदवार की तस्वीर को देखकर लोग चौंक गए। इसके बाद पोस्टर को हटाया गया। आनन फानन में पोस्टर में कुलस्ते की फोटो की जगह पर कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो लगाई गई।

भले ही कांग्रेस ने समय रहते पोस्टर को हटा दिया, लेकिन पोस्टर चर्चा का विषय बन गया। लोग चर्चा करने लगे कि क्या भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले है? इसलिए शायद कांग्रेस के मंच पर भाजपा नेता और लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर लगा दी।

राहुल के चुनावी दौरे 

राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले है। राहुल आज मंडला के धनौरा गांव में चुनावी सभा करंगे। इसके बाद वह शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। मंडला लोकसभा से भाजपा ने पूर्व केंन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया है। वही कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को चुनावी मैदान में उतारा है।