Photography Competition : ‘रंगपंचमी-2023’ की फोटोग्राफी स्पर्धा में रविन्द्र सेठिया प्रथम!

रंगपंचमी पर निकली 'गेर' की फोटो स्पर्धा के नतीजे घोषित!

650

Photography Competition : ‘रंगपंचमी-2023’ की फोटोग्राफी स्पर्धा में रविन्द्र सेठिया प्रथम!

Indore : प्रशासन ने रंगपंचमी-2023 के अवसर पर इंदौर में निकाली गई ‘गेर’ के संबंध में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। कलेक्टर ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से इंदौर की रंगारंग गेर को यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल करने में मदद मिलेगी।

प्रतियोगिता के लिए गठित चयन समिति ने प्रथम पुरस्कार के लिए रविन्द्र सेठिया, द्वितीय पुरस्कार के लिए प्रवीण बरनाले तथा तृतीय पुरस्कार के लिए हरीश शर्मा की प्रविष्टि को चुना गया। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।

चयन समिति ने सांत्वना पुरस्कार के लिए देवेन्द्र शिवरे, चेतन ऐरन, जयश मालवीय, प्रफुल्ल चौरसिया (आशु), चंदु जैन, शंकर गुप्ता, देवेन्द्र मालवीय, यशवंत पंवार, नितिन मालवीय तथा अम्बर नाईक की प्रविष्टियों को चुना गया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक फोटोग्राफर को पांच-पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। चयन समिति में भालू मोंढे, ओपी सोनी तथा उप संचालक जनसंपर्क डॉ आरआर पटेल शामिल थे। इस प्रतियोगिता में 100 फोटोग्राफरों ने 287 फोटो प्रस्तुत किए गए थे।