प्रीतम लोधी और बाबा धीरेंद्र शास्त्री के मिलने की तस्वीरें वायरल

एक-दूसरे के जानी दुश्मन रहे दोनों के मिलन को लोग सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल

1682

प्रीतम लोधी और बाबा धीरेंद्र शास्त्री के मिलने की तस्वीरें वायरल 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

प्रीतम लोधी और बाबा धीरेंद्र शास्त्री के मिलने की तस्वीरें वॉयरल होने पर लोग पुरानी यादों को ताजा कर दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।

किसी समय एक-दूसरे के जानी दुश्मन रहे दोनों के मिलन को लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं।

देखिए कमेंट्स-

●इस प्यार को क्या नाम दूं..

●एक नहीं अनेक मायने हैं इस तस्वीर के..

●राजनीति क्या न कराये, लौट के बुद्धू घर को आये..

●आखिर बदल गए वो रिश्ते भी आज जो कभी एक दूसरे को मशल देने का दावा किया करते थे..

●बागेश्वर बाबा के खिलाफ लोगों को भड़काने वाले प्रीतम लोधी का हुआ हृदय परिवर्तन..

●पहले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को कहते थे ‘पापी’ अब हुए फैन, बाबा के धाम पर पहुंचे BJP के प्रीतम..

●धाम पर पहुँच कर प्रीतम लोधी ने बाबा के चरणों का आशीर्वाद लेकर गिले शिकवे किये दूर..

IMG 20230512 WA0059

इस तरह और भी न जाने किस-किस तरह से लोग सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल बीजेपी में वापसी के बाद प्रीतम लोधी अचानक से बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के फैन हो गए और उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रामकथा करते हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं।

बता दें कि पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर माह में प्रीतम लोधी और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और दोनों ही आग उगल रहे थे। बीजेपी से निष्कासन के बाद प्रीतम लोधी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री पापी हैं। तो वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने गुस्से में तमतमाते हुए कहा था कि वह (प्रीतम लोधी) मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा..

●ओबीसी का बड़ा चेहरा बनने की फिराक में थे लोधी..

यहां बता दें कि ओबीसी का बड़ा चेहरा बनने की फिराक में प्रीतम लोधी ने पिछले साल बीजेपी से बगावत कर दी थी। उन्होंने बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वहीं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी ब्राह्मण और सनातन की अस्मिता को लेकर उनके खिलाफ जवाबी हमला कर दिया था। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बीजेपी को प्रीतम लोधी को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था। फिलहाल प्रीतम लोधी ने बागेश्वर बाबा से धाम पर मुलाकात कर सारे गिले-शिकबे दूर कर उनके चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद ले लिया है। स्वाभाविक है अब उनके सुर भी बदल गये होंगे।

बता दें कि यह तस्वीरें बागेश्वर धाम के ऑफिशियल पेज से वायरल हो रही हैं..