

PHQ Action: एक IPS और 9 SPS अधिकारियों के 5 मार्च को हुए थे तबादला आदेश, नहीं हुए थे कार्य मुक्त, अब PHQ में एक तरफा किया रिलीव
भोपाल: पुलिस मुख्यालय ने एक IPS अधिकारी नरेंद्र रावत और राज्य पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों को एक तरफा रिलीव कर दिया।
Also Read: JS Empanelment: 2009 बैच के 4 IAS अधिकारी संयुक्त सचिव पद के लिए इंपैनल्ड
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि इन अधिकारियों के तबादला आदेश 5 मार्च को ही जारी कर दिए गए थे लेकिन इन अधिकारियों को आज दिनांक तक कार्य मुक्त नहीं किया गया। इस संबंध में कोई सूचना PHQ को नहीं मिलने पर उन्हें एक तरफा रिलीव कर दिया गया है।
आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारी तत्काल नवीन पद स्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। आदेश की अवहेलना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।