PHQ Action: एक IPS और 9 SPS अधिकारियों के 5 मार्च को हुए थे तबादला आदेश, नहीं हुए थे कार्य मुक्त, अब PHQ में एक तरफा किया रिलीव 

209
PHQ Action

PHQ Action: एक IPS और 9 SPS अधिकारियों के 5 मार्च को हुए थे तबादला आदेश, नहीं हुए थे कार्य मुक्त, अब PHQ में एक तरफा किया रिलीव 

भोपाल: पुलिस मुख्यालय ने एक IPS अधिकारी नरेंद्र रावत और राज्य पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों को एक तरफा रिलीव कर दिया।

Also Read: JS Empanelment: 2009 बैच के 4 IAS अधिकारी संयुक्त सचिव पद के लिए इंपैनल्ड 

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि इन अधिकारियों के तबादला आदेश 5 मार्च को ही जारी कर दिए गए थे लेकिन इन अधिकारियों को आज दिनांक तक कार्य मुक्त नहीं किया गया। इस संबंध में कोई सूचना PHQ को नहीं मिलने पर उन्हें एक तरफा रिलीव कर दिया गया है।

IMG 20250325 WA0032

IMG 20250325 WA0033

आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारी तत्काल नवीन पद स्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। आदेश की अवहेलना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Also Read: Pradyuman Singh Tomar told Scindia : मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा ‘ग्वालियर को उद्योग कम मिले है, महाराज मैं आपके दरवाजे पर बैठ जाऊंगा!’