PHQ Review: गंभीर और जघन्य अपराधों को लेकर PHQ ने किया रिव्यू, अब निवाड़ी, पांढुर्णा, मैहर के साथ ही रेल पुलिस को किया शामिल

73

PHQ Review: गंभीर और जघन्य अपराधों को लेकर PHQ ने किया रिव्यू, अब निवाड़ी, पांढुर्णा, मैहर के साथ ही रेल पुलिस को किया शामिल

भोपाल. प्रदेश में 17 साल बाद एक बार फिर जघन्य और गंभीर अपराधों को लेकर जिलों की श्रेणी तय की गई है। इन जिलों में होने वाले अपराधों के अनुपात में इनकी श्रेणी तय की गई है। वहीं नए जिलों को भी इसमें शामिल कर उन्हेंं भी वार्षिक अपराध को लेकर लक्ष्य अनुसार श्रेणी तय की गई है।

सीआईडी ने इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि गंभीर अपराध और जघन्य अपराध किन्हें माना जाना है। इससे पहले यह कैटेगरी 2008 में तय की गई थी।

प्रदेश के सभी जिलों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहले ये जिले तीन श्रेणियों में थे। इन जिलों में होने वाले अपराधों की संख्या अनुसार इन्हें श्रेणियों में बांटा गया है। जिन जिलों में इस तरह के अपराध ज्यादा होते हैं उन्हें ए श्रेणी में रखा गया है। यहां पर इस तरह के अपराध की संख्या एक साल में चालीस तक पहुंच जाती है। इनमें भोपाल शहर, इंदौर शहर के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, सागर, देवास, धार, उज्जैन, रतलाम और रीवा जिले शामिल कर दिए गए हैं।

वहीं बी केटेगरी में जहां पर इस तरह के बीस अपराध तक होते हैं, उनके बैतूल, खरगौन, रायसेन, नरसिंहपुर, शिवपुरी, छतरपुर, सिंगरौली, सीहोर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, विदिशा, मुरैना, खंडवा, बड़वानी, इंदौर देहात, राजगढ़, सतना, सीधी, भिंड, सिंवनी, गुना, शहडोल, मंदसौर, अशोकनगर, पन्ना, बालाघाट, नर्मदापुरम, दतिया, टीकमगढ़, दमोह, शाजापुर और कटनी जिले शामिल किए हैं। वहीं सी केटेगरी में अलीरापुर, श्योपुर, हरदा, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, नीमच, मऊगंज, उमरिया, आगर मालवा, मैहर, भोपाल देहात, बुरहानपुर यहां पर इस तरह के 15 अपराध एक वर्ष में होते हैं। वहीं निवाड़ी, पांढुर्णा के साथ ही रेल भोपाल, रेल जबलपुर और रेल इंदौर को डी श्रेणी में शामिल किया यगा है। यहां पर पांच अपराध एक साल में होते हैं।

यह हैं गंभीर और जघन्य अपराध

इन अपराधों को 16 बिंदुओं में आदेश में बताया गया है। जिसमेसं हत्या के वीभत्स प्रकरण जैसे जिंदा जला देना, दिन दहाड़े सार्वजनिक स्थल पर हत्या कर देना। सामूहिक हत्याकांड, संगठित अपराध एवं गंभीर श्रेणी के आर्थिक अपराध, हत्या के साथ डकैती, बैंक, सर्राफा एवं सार्वजनिक स्थल पर दिन दहाड़े डकैती इसमें शामिल हैं। वहीं सामूहिक बलात्कार, नाबालिग के साथ दुष्कृत्य, आतंकवादी कृत्य, अपराध के साथ हत्या, पुरातत्व महत्व धार्मिक मूर्मियों की चोरी, जनता में भय व्याप्त होने वाली घटनाएं। एसिड अटैक, नक्सली घटना सहित कई ऐसे अपराध इसमें शामिल हैं।