PHQ ने 40 ASI के तबादले किए

640

PHQ ने 40 ASI के तबादले किए

Bhopal: पुलिस मुख्यालय ने पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद 40 सहायक उपनिरीक्षकों (ASI) और कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षकों (Incharge ASI) के तबादला आदेश जारी किए हैं।
तबादला आदेश में यह कहा गया है कि यह आदेश मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति में दिए निर्देशानुसार जारी किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि निर्धारित समय में स्थांतरित अधिकारी को कार्य मुक्त किया जाए। यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त ना करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया जाए।