फिजियोथैरेपिस्ट ने नर्स से की ज्यादती, चलती बाइक से कूदी युवती

681
MP News: पहले दोस्‍ती, व्‍हाट्सएप पर प्‍यार और फिर बलात्‍कार

फिजियोथैरेपिस्ट ने नर्स से की ज्यादती, चलती बाइक से कूदी युवती

भोपाल: राजधानी में इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद एक फिजियोथैरिपिस्ट ने नर्स को मिलने के लिए बुलाया। आइसक्रीम खिलाने के बाद वो उसे कोलार इलाके के एक खेत में ले गया। यहां पर उसने युवती के साथ बलात्कार किया। रेप करने के बाद वह युवती को अपने कमरे पर ले जाने लगा, तो युवती ने कॉलोनी के सामने बाइक से छलांग लगा दी। कॉलोनी के गार्ड ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवती को थाने ले आई। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोलार पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती गोविंदपुरा इलाके के एक अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है। करीब एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नरेन्द्र पटेल नाम के युवक से हो गई थी। महीने भर तक चैटिंग के बाद नरेन्द्र ने कहा कि मैं तुमसे मिलकर देखना चाहता हूं। आरोपी नरेंद्र ने उसे मिलने के लिए आईएसबीटी पर बुलाया। इसके बाद दोनों ने एक दुकान पर आइसक्रीम खाई और घूमने कोलार चले गए। यहां पर एक खेत में लेकर उसने डरा-धमकाकर कर उसके साथ बलात्कार किया। रेप के बाद उसने युवती के साथ मारपीट भी की। खेत में रेप करने के बाद आरोपी युवती को अपने कमरे ले जाने लगा। थोड़ी दूर जाने पर उसने देखा कि एक कॉलोनी का गार्ड खड़ा हुआ है। गार्ड को देखते ही युवती ने चलती बाइक से छलांग लगा दी। इसके कारण उसके चेहरे पर चोट आई। युवती को देखकर गार्ड उसके पास आ गया। गार्ड को देखते नरेन्द्र वहां से भाग निकला। इसके बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवती को थाने ले आई। थाने में युवती ने पुलिस को वारदात के बारे में सबकुछ बताते हुए एफआईआर दर्ज करा दी। एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस की एक टीम रवाना हुई तथा आरोपी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी ने बीपीटी का कोर्स किया हुआ है तथा वर्तमान में जेके अस्पताल में फिजियोथैरिपिस्ट के रूप में काम करता है।