Pickleball National Open Tournament : पिकलबॉल नेशनल ओपन टूर्नामेंट में धार की शुभि व्यास ने तीन गोल्ड जीते!

676

Pickleball National Open Tournament : पिकलबॉल नेशनल ओपन टूर्नामेंट में धार की शुभि व्यास ने तीन गोल्ड जीते!

सिक्किम में आयोजित नेशनल ओपन टूर्नामेंट में शुभि व्यास का जलवा!

Indore : पिकलबॉल की सिक्किम में हुई नेशनल ओपन टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की टीम ने विभिन्न श्रेणियों में कई पदक जीते। धार की निवासी शुभि व्यास ने महिला एकल ओपन वर्ग में स्वर्ण, महिला डबल्स ओपन कैटेगरी में कृतिका गिरी और शुभि व्यास ने गोल्ड के अलावा शुभी व्यास और आशुतोष मेहता ने मिक्स डबल ओपन केटेगरी में गोल्ड पदक जीता।
पुरुष युगल ओपन वर्ग में संजय सिंह रावत और आशुतोष मेहता ने कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन ने सम्मान समारोह आयोजित किया। संघ के अध्यक्ष अरुण भटनागर ने खिलाड़ियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव बलवंत सालुंके, सहसचिव आइके महाजन, उपाध्यक्ष पुनीत एस दुग्गल, भोपाल पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव आशीष मठा और नितिन धनगर उपस्थित रहे।