मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत,25 घायल, इलाज जारी
छतरपुर: जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राईपुरा घाटी में रविवार को मजदूरों से भरे एक पिकअप वाहन के पलट जाने के कारण दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मतीपुरा के आदिवासी परिवारों के लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर उत्तरप्रदेश के मऊ कस्बे में मजदूरी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान किशनगढ़ और बिजावर के बीच राईपुरा घाटी में पिकअप वाहन का एक टायर पंचर हुआ और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
दुर्घटना में मतीपुरा निवासी कैलाश पुत्र सुखलाल आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसकी पुष्टी बिजावर अस्पताल में हुई। दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष तथा बच्चे घायल थे बिजावर के अस्पताल ले जाया गया था जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में एक अन्य घायल महिला भगवती आदिवासी की भी मौत हो गई। घायलों ने बताया कि घटना के वक्त पिकअप चालक शराब के नशे में था।