Pilgrimage Darshan Train : अगले साल से दक्षिण भारत के तीर्थ दर्शन के लिए विशेष ट्रेन

एक और तीर्थ पर्यटन दर्शन ट्रेन अगले साल से

773

Pilgrimage Darshan Train : अगले साल से दक्षिण भारत के तीर्थ दर्शन के लिए विशेष ट्रेन

Indore : प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
यह ट्रेन अगले साल 20 जनवरी से शुरू होगी, जो इंदौर रेलवे स्टेशन से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, रानी कमलापति, भोपाल एवं इटारसी से होते हुए पर्यटन स्थल तक जाएगी। यात्रियों को 8 रातें और 9 दिन तक मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम एवं मदुरै के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इसके लिए यात्रियों को 15,500 रुपए प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड श्रेणी का खर्च उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम, स्नान व स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं।