Pinddaan of Living Daughter : हिंदू लड़की ने मुस्लिम से निकाह किया, परिवार ने किया पिंडदान!

परिवार ने ‘कुपुत्री’ के लिए शोक पत्र छपवाए, कहा '22 साल पाला, उसी ने गला घोंट दिया!

5068
Pinddaan of Living Daughter : हिंदू लड़की ने मुस्लिम से निकाह किया, परिवार ने किया पिंडदान!

Pinddaan of Living Daughter : हिंदू लड़की ने मुस्लिम से निकाह किया, परिवार ने किया पिंडदान!

Jabalpur : मुस्लिम युवक से प्रेम विवाद करने वाली लड़की के घर वालों ने उसका त्याग करने के बाद उसका पिंडदान कर दिया। इस अनोखे अंतिम संस्कार के बकायदा कार्ड भी छपवाए। लड़की की माँ ने अपनी बेटी को लव जिहाद का शिकार बताते हुए उसके मर जाने की बात कही। लड़की का पिंडदान आज रविवार को नर्मदा नदी के तट पर किया गया।
लड़की के घर वालों ने उसका न सिर्फ पिंडदान किया, बल्कि मृत्युभोज भी किया। अयाज से शादी कर के उजमा फातिमा बनी अनामिका के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। लड़की के भाई ने भी पिंडदान की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने सोचा था कि कन्यादान करेंगे। लेकिन, पिंडदान करना पड़ रहा है। लड़की के घर वालों ने पूरी घटना पर ‘जो होता है वो अच्छे के लिए’ की टिप्पणी की। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान साधु-साध्वियों के बीच में लड़की के परिजनों ने रोते हुए दुःख व्यक्त किया।

Pinddaan of Living Daughter : हिंदू लड़की ने मुस्लिम से निकाह किया, परिवार ने किया पिंडदान!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कार्ड में ऊपर ‘ॐ शाँति’ से शुरुआत की गई। फिर बड़े-बड़े अक्षरों में शोक संदेश लिखकर लड़की के पिता ने अपनी बेटी को कुपुत्री लिखा। वायरल कार्ड में लड़की के पिता चंद्रिका ने अपनी बेटी की मौत 2 अप्रैल 2023 (रविवार) को होना बताया है। कार्ड में लोगों से पिंडदान में शामिल हो कर ‘नरकगामी’ आत्मा की शाँति की प्रार्थना की कामना की गई है। कार्ड के सबसे ऊपर अनामिका उर्फ़ उजमा फातिमा की फोटो लगाई गई।

Pinddaan of Living Daughter : हिंदू लड़की ने मुस्लिम से निकाह किया, परिवार ने किया पिंडदान!

जानकारी के मुताबिक अनामिका के परिजनों ने मीडिया से कहा कि जिस लड़की को किसी पौधे की तरह सींचकर 22 साल तक पाला-पोसा, भगवती की तरह पूजते रहे। उसने बेटी शब्द का ही गला घोंटकर रख दिया। गौरतलब है कि इसी माह जून 2023 में उजमा फातिमा उर्फ़ अनामिका की अयाज से शादी का कार्ड वायरल हुआ था। कार्ड के वायरल पर लड़की की माँ सामने आई थी और इसे ‘लव जिहाद’ बताते पुलिस से बेटी को वापस दिलाने की माँग की थी। पुलिस ने लड़की के माँ के आरोपों का खंडन करते हुए इसे दोनों परिवारों की आपसी सहमति से बना रिश्ता बतया था।