Pinnacle Dreams Fraud : पिनेकल प्रोजेक्ट के धोखेबाज आशीष दास की तलाश, लुकआउट नोटिस जारी होगा

रितिक रोशन समेत कई को हज़ार करोड़ चूना लगाने वाला सरगना फरार

1178
Pinnacle Dreams Fraud : पिनेकल प्रोजेक्ट के धोखेबाज आशीष दास की तलाश, लुकआउट नोटिस जारी होगा

इंदौर। ऋतिक रोशन, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और डायरेक्टर वासु भगनानी समेत कई लोगों को करोड़ों की चपत के मामले में फरार चल रहे बिल्डर आशीष दास की पुलिस ने तलाश तेज कर दी। पुलिस को आशंका है कि वह देश से बाहर भाग गया है। पुलिस उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के साथ हाइटेक तरीके से उसका पता लगाने में जुटी है। जबकि, उसका साथी पुष्पेंद्र वडेरा पुलिस की गिरफ्त में है।

आशीष दास ने पार्टनर पुष्पेंद्र वढेरा के साथ मिलकर जय श्री महाकाल,जेएसएम डेवकान के नाम की कंपनी बनाई। निपानिया में पिनेकल ड्रीम्स के नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया और एक ही फ्लैट कई लोगों के बेचकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की और फरार हो गया। आशीष ने जाने-माने एक्टर रितिक रोशन को भी 9.54 करोड़ रुपए का चूना लगाया। रितिक रोशन ने ला ट्रिब्यूनल में केस दायर कर दिया। आरोपी आशीष दास को विजयनगर और लसूड़िया पुलिस तलाश रही है, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है। अनुमान है कि ये करीब एक हज़ार करोड़ का घोटाला है।

Pinnacle Dreams Fraud : पिनेकल प्रोजेक्ट के धोखेबाज आशीष दास की तलाश, लुकआउट नोटिस जारी होगा

फरार आशीष दास के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी करवाया जा रहा है। पिनेकल ड्रीम प्रोजेक्ट में गड़बड़ी उजागर होने के बाद विजयनगर और लसूड़िया थाने में आशीष दास पर करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट ने दास को सशर्त जमानत दी थी, लेकिन उसने इसका पालन नहीं किया और फरार हो गया। उसके बाद कोर्ट ने उसका वारंट भी जारी किया है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापे मारे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आशंका है कि वह नेपाल भाग गया है।

उज्जैन में सीए रहे आशीष दास ने उज्जैन में ही राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी पुष्पेंद्र वडेरा को साथ लेकर इंदौर जेएसएम प्रा.लि. के नाम से रियल एस्टेट कंपनी बनाई। इसने इंदौर में तीन प्रोजेक्ट पिनेकल ड्रीम्स (निपानिया) पिनेकल ग्रैंड (बायपास) और पिनेकल डिजाइर (सुपर कोरिडोर) पर लांच किए। लेकिन, बाद में तीनों ही विवादित हो गए। तीनों प्रोजेक्टस में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इसके मामले इंदौर के अलग-अलग थानों में दर्ज है।

आशीष दास सीए था और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें कई अभिनेता, अभिनेत्रियों के टैक्स रिटर्न संबंधित कार्य करता था। उसने संपर्कों का फायदा उठाया और करोड़ों रुपए निवेश का झांसा देकर ले लिए। उनके ऑडिट का काम भी आशीष लेता था। फिल्म कलाकारों को बुलाकर लोगों के साथ की धोखाधड़ी। पिनेकल ड्रीम्स में फ्लैट बेचने के लिए आशीष दास और वडेरा ने फिल्म कलाकारों का सहारा लिया। उन्होंने अभिनेता ऋतिक रोशन, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, डायरेक्टर वासु भगनानी को बुलाया और निवेशकों को झांसा देकर करोड़ों रुपए हज़म कर लिए।

वडेरा उज्जैन में एक राष्ट्रीयकृत बैंक का कर्मचारी था। वो आशीष के कर-सलाहकार होने की वजह से ही उसके संपर्क में आया। दोनों ने तीन प्रोजेक्ट विकसित किए। आशीष दास जमानत पर बाहर था और फिलहाल फरार है। जबकि, पुष्पेंद्र वडेरा पुलिस की गिरफ्त में है। फरार आशीष दास विदेश भाग सकता है। इसे ध्यान में रखकर पुलिस ने लुक आउट नोटिस की तैयारी कर ली। लुक आउट नोटिस, एक पत्र है जिसका उपयोग एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा यह जांचने के लिए किया जाता है कि क्या कोई यात्रा करने वाला व्यक्ति पुलिस या किसी एजेंसी द्वारा वांछित तो नहीं है।