
Pistol in Car : कार में पिस्टल और जिन्दा मेग्जिन ले जाते 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!
जानिए क्या हैं पूरा मामला?
Ratlam : शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड व बिरियाखेड़ी के बीच में चैकिंग के दौरान हुंडई कार क्रमांक MP-43-CA-4810 के ड्राइवर यशवंत कुमार (42) उर्फ मुकेश पिता राधेश्याम शर्मा निवासी 14 मोहन नगर को पिस्टल व 1 जिन्दा मेग्जिन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पिस्टल व जिंदा मेग्जिन रखने के लाईसेंस के बारे में पुछा गया तो उसने अवैध रूप से रखना कबूला।
पुलिस ने आरोपी यशवन्त कुमार शर्मा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 826/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर इसके सूत्रों के बारे में पड़ताल की जा रही हैं। आरोपी को पकड़ने में औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी, उप-निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, आरक्षक तपेश गोसाई, जोय बारिया, दुर्गा लाल गुजराती, राणा प्रताप मईड़ा की भूमिका रहीं!





