SP को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस रिमांड में पिस्टल बरामद, कर्फ्यू में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी छूट

1214

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस रिमांड में पिस्टल बरामद, कुंदा नदी के किराने बरामद हुई पिस्टल, मंगलवार से छूट के दौरान शुरू होगा बस स्टैंड, कर्फ्यू में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी छूट

खरगोन: खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव आगजनी और हिंसा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद कुन्दा नदी के किनारे से देशी पिस्टल जप्त किया है। पुलिस पूछताछ में बडा खुलासा हुआ है.

आरोपी मोहसिन ने सिकलीगर तूफान सिह से पिस्टल खरीदी थी। अब पुलिस पिस्टल सप्लाई करने वाले तुफानसिंह सिकलीगर से भी पूछताछ करेगी। प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने मीडिया को बताया की आरोपी मोहसिन की पूछताछ के बाद पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी को संरक्षण देने को लेकर विवेचना कर रही है। गौरतलब है की पुलिस आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को जिले के कसरावद से ही 4 दिन पहले हिरासत में लिया था।

प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने बताया की अब तक 68 एफआईआर में 175 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। फरार उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को तीन दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इधर हिंसा ग्रस्त खरगोन जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आरंभ हो गया है।

नगर पालिका खरगोन की मुख्य का नगर पालिका अधिकारी प्रियंका पटेल ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदत्त सूची के मुताबिक 36 लोकेशन पर 121 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आरंभ हो गया है। इसमें 14 विशेष कैमरे हैं, जो किसी स्थान से गुजरने वाले वाहन की नंबर प्लेट तक को डिटेक्ट कर उसकी एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा 10 कैमरे ऐसे भी हैं जो 360-डिग्री पर घूम कर दृश्य रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे

इसके अलावा 97 कैमरे वेरीफोकल आईपी कैमरे होंगे जो पूरी तरह सुरक्षा या अपने सामने से गुजरने वालों की गतिविधि को रिकॉर्ड कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि शहर के 36 स्थानों में वह क्षेत्र भी शामिल है जहां पथराव हुआ था।

उधर आज 15 दिन से बंद कृषि उपज मंडी का काम आरंभ हो गया। आज सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 तक कर्फ्यू में छूट के दौरान बड़ी संख्या में किसान अपना अनाज मंडी में लाते दिखे।

जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि कल मंगलवार से कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान निजी यात्री बसों का संचालन बस स्टैंड से भी आरंभ कर दिया जाएगा। उक्त बस में फिलहाल खरगोन की सीमा पर खड़ी हो रही थी और यात्रियों को पैदल वहां तक जाना पड़ रहा था।