अलीराजपुर से अनिल तंवर की रिपोर्ट
Alirajpur : आदिवासी संस्कृति की चित्रकला में पारंगत साक्षी भयडिया ने आज आदि महोत्सव 2023 के उदघाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात कर आलीराजपुर जिले की पिथौरा चित्रकला की जानकारी दी। साक्षी 22 साल की जोबट की रहने वाली युवती है। वे फाइन आर्ट्स में एमए करने बाद पीएचडी कर रही हैं।
आलीराजपुर जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि यहां कि एक आदिवासी बेटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उन्हें आदिवासी सांस्कृतिक की पेंटिंग के साथ आलीराजपुर जिले की पिथौरा चित्रकला के बारे में बताने का अवसर मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनी वस्तुएं भी गिफ्ट करने का अवसर प्राप्त हुआ।
वे आर्गेनिक रंगों का प्रयोग करके कैनवस, कपड़े, प्लाय बोर्ड आदि पर पारंपरिक जनजातीय शैली के चित्र बनाती हैं। साथ ही वे जनजातीय समुदाय में उपयोग में आने वाली वस्तुओं को पारंपरिक और जैविक रंगों से सजाती हैं।
आदिवासी कुर्ता, स्कार्फ, रूमाल, ओढ़नी आदि वस्त्रों पर वे अपनी कला से आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा भी दे रही। वे पिथौरा पेंटिंग वाली घड़ियां भी बनाती हैं।
साक्षी ने 9 अगस्त 2021 को आम्बुआ में हुए ‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर एक बड़े पेड़ पर टंट्या मामा का चित्र बनाया था। इसी तरह का एक चित्र उन्होंने जोबट कॉलेज ग्राउंड में भी एक बड़े पेड़ पर बनाया था।
जी-20 के डेलीगेट्स ने भी इंदौर में उनके स्टाल पर विजिट की और काम को सराहा था। सभी डेलीगेट्स ने कुछ न कुछ भी सामग्री खरीदी।
साक्षी के इस कार्य से देश की संस्कृति की पहचान विदेशों तक जा रही है।