Pitru Paksha 2024: पंचांग के अनुसार इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू होंगे
Pitru Paksha 2024: हर साल भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है. पंचांग के अनुसार इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू होंगे और 2 अक्टूबर को समाप्त होंगे. पितृ पक्ष में अपने पितरों यानि पूर्वजों का तिथि के अनुसार विधि-विधान से श्राद्ध कर्म किया जाता है.
मान्यता है कि इन दिनों पितर धरती पर आते हैं और ऐसे में यदि उनका श्राद्ध किया जाए तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है. जब पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार को सुख-समृद्धि व सौभाग्य का आशीर्वाद देकर जाते हैं. लेकिन पितृ पक्ष में कुछ नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी माना गया है. यदि इन नियमों को अनदेखा किया जाए तो पितर नाराज हो सकते हैं और इससे पितृ दोष लग सकता है. पितृ पक्ष में कुछ काम करने की मनाही होती है इसलिए पितृ पक्ष शुरू होने से पहले इन कामों का जरूर निपटा लें क्योंकि फिर आपको 15 दिनों का इंतजार करना होगा.
मांगलिक कार्य
पितृ पक्ष में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता. इस दौरान शादी-सगाई, मुंडन, नामकरण या गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं करने चाहिए. इसलिए अगर आप इनमें से किसी भी शुभ काम को करने की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर होगा पितृ पक्ष शुरू होने से पहले ही कर लें. नहीं तो आपको पितृ पक्ष समाप्त होने तक का इंतजार करना होगा.
यदि आप अपना कोई नया काम या बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो पितृ पक्ष से पहले ही कर लें. क्योंकि किसी भी नए काम की शुरुआत पितृ पक्ष में नहीं की जाती. ऐसे में पितृ पक्ष से पहले ही नया काम शुरू करें या फिर इसके समाप्त होने का इंतजार करें.
पितृ पक्ष 15 दिनों तक चलते हैं और इसके बाद नवरात्रि व कई अन्य त्योहार आते हैं. ऐसे में अगर आप शॉपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि पितृ पक्ष में यह गलती भूलकर भी न करें. अगर आपको पितृ पक्ष के दौरान कहीं जाना है और उसके लिए नए कपड़े चाहिए तो पहले ही शॉपिंग कर लें और उन कपड़ों को धोकर रखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां मान्यताओं पर आधारित हैं. mediawala.in इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Uproar in Mandsaur:मिलादुन्नबी जुलूस के बीच मंदिर पर फेंके पत्थर, 2 लोग घायल, पुलिस में मामला दर्ज