Plan to Rob Petrol Pump : पैट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने वाले अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह का 1 आरोपी पकड़ाया, 6 आरोपी मौके से भागे!

422

Plan to Rob Petrol Pump : पैट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने वाले अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह का 1 आरोपी पकड़ाया, 6 आरोपी मौके से भागे!

जानिए क्या है पूरा मामला!

Ratlam : जिले की नामली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर नामली-जावरा फोरलेन रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह के 1 आरोपी को गिरफ्तार व उससे अवैध हथियार जप्त करने में सफलता मिली। शनिवार रविवार की दरमियानी रात को थाना नामली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नामली से जावरा फोरलेन रोड़ पर 1 तुफान गाड़ी में 7 व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई जा रही है। सूचना पर तत्काल नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिन्हें फोरलेन के किनारे तुफान खड़ी दिखाई दी जिसमें 7 संदिग्ध युवक बैठे दिखाई दिए जो बी मार्ट के सामने पैट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे।

WhatsApp Image 2025 04 06 at 17.37.51 1

पुलिस ने घेराबंदी की तो तूफान में बैठे युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पकड़ने की कोशिश के बाद 1 युवक सोनूलाल (19) पिता लक्ष्मीनारायण देवड़ा जाति कंजर निवासी ग्राम टोकडा थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड़ (राजस्थान) पुलिस के हाथ लगा तथा अन्य 6 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा लोडेड मय 1 जिंदा राउंड जप्त किया तथा तुफान की तलाशी लेने पर लोहे की 1 टामी, सब्बल व लकड़ी भी जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

WhatsApp Image 2025 04 06 at 17.37.51

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने भागने वाले साथियों के नाम नरेश पिता जसवंत झाला कंजर, तुफान पिता सोहन कंजर, राजन पिता उदयसिंह कंजर, सुनील पिता पप्पू कंजर, रोहित पिता लखन कंजर, महीपाल कंजर सभी निवासी ग्राम टोकड़ा थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया व उसने सभी साथियों द्वारा पैट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाना कबूला। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 310(4), 310(5), 310(6) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया व आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी नामली पीआर डावरे, उप-निरीक्षक केके पटेल, रविन्द्र कुमार, सउनि संतोष अग्रिहोत्री, सउनि राजेन्द्र जगताप, सउनि महेश कुमार चौधरी, हिमांशु यादव, राहुल जाट, दीपक बोरासी, गोपाल खराड़ी, महेन्द्रसिंह, शांतिलाल, मदन भर्रावत, लखन सिंह, शिवराम मोर्य, संजय खींची, कुलदीप व्यास, शांतिलाल, मनोहर नागदा, कुणाल रावत, अविनाश यादव, हरिश जोशी, राहुल लाड़ एवं सायबर सेल की भूमिका रही।