Plane Accident Avoided : अहमदाबाद में फिर एक विमान हादसा होने से बचा, टेकऑफ से पहले इंडिगों के विमान के इंजन में आग लगी!

जानिए, कैसे पायलट की सूझबूझ से कैसे एनवक्त पर हादसे को टाल दिया गया!

537

Plane Accident Avoided : अहमदाबाद में फिर एक विमान हादसा होने से बचा, टेकऑफ से पहले इंडिगों के विमान के इंजन में आग लगी!

 

Ahmedabad : यहां बुधवार को एक और विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दीव के लिए टेकऑफ करने जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग गई। इस कारण विमान में बैठे सभी यात्री घबरा गए। विमान में करीब 60 यात्री सवार थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही पायलट ने एटीसी को ‘मेडे’ की कॉल दी और प्लेन को टेकऑफ करने से रोक दिया गया। इसके बाद यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित उतार लिया गया और फ्लाइट रद्द कर दी गई।
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने के बाद फ्लाइट रद्द की गई। यह फ्लाइट ATR76 थी, जिसे सुबह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में एटीसी के क्लिरेंस मिलने के बाद रन-वे पर रोल करना शुरू ही किया था। इस रोलिंग के बाद प्लेन टेकऑफ करता ह लेकिन, तभी फ्लाइट के इंजन में आग लग गई और पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘मेडे’ की कॉल दी।

इंडिगो प्रवक्ता के मुताबिक, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करते हुए पायलट ने अधिकारियों को जानकारी और प्लेन को वापस से ‘बे’ में भेज दिया गया। इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट को ऑपरेशन में लाने से पहले आवश्यक जांच और मेंटेनेंस किया जाएगा।