Planning Officer Suspended By CM: शिवराज ने मंच से जिला योजना अधिकारी को सस्पेंड किया!

जल संसाधन विभाग की EE को भी हटाया, जांच भी होगी!

1592

Planning Officer Suspended By CM: शिवराज ने मंच से जिला योजना अधिकारी को सस्पेंड किया!

Vidisha : नटेरन में हुए समरसता सम्मेलन में विधायकों की शिकायत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र नवैया को निलंबित कर दिया। उन्होंने जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री प्रतिभा सिंह को हटाने के साथ उनकी जांच कराने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री ने नटेरन में कार्यक्रम के दौरान भी माईक हाथ में लेकर मंच पर घूमते हुए संबोधित किया। उन्होंने मंच पर अधिकारियों से जवाब तलब किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला योजना अधिकारी की सांसद निधि और विधायक निधि की मंजूरी में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। मैं उन्हें तत्काल निलंबित करता हूं।
टेल क्षेत्र में नहर का पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यपालन यंत्री को हटा दिया है। उन्होंने मंच पर ही नए कार्यपालन यंत्री को बुलवाया और उन्हें आखरी छोर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में उन्होंने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर 376 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।