

Plant a Tree in Mother’s Name Campaign : जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन यह 5 ‘ज’ हैं पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक इनका संरक्षण आवश्यक: न्यायाधीश नीरज पवैया!
Ratlam : शहर की बाजना रोड़ स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के तत्वावधान सम्पूर्ण देश में विजयवर्गीय वैश्य समाज द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इसी श्रृंखला में विजयवर्गीय वैश्य समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा भी उत्कृष्ट विधालय परिसर में नगर निगम के सहयोग से पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश नीरज पवैया, विशेष अतिथि उत्कृष्ट विघालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत, अरविंदो हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रणय बैरागी, समाजसेवी अनिल पांडे, विजयवर्गीय वैश्य महासभा के कार्यकारिणी सदस्य तनुज विजयवर्गीय रहें। अध्यक्षता विजयवर्गीय महिला मंडल अध्यक्ष श्रद्वा विजयवर्गीय ने की।
इस मौके पर न्यायाधीश नीरज पवैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विजयवर्गीय समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में पौधारोपण का यह अभियान एक सराहनीय पहल हैं जो कि निरंतर चलता रहें, जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन ये पांच ‘ज’ पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक हैं और इनका संरक्षण आवश्यक हैं। जैवविविधता, कृषि, वन्यवों, वायु को शुद्व करना, पारिस्थितिकी तंत्रजन के लिए पर्यावरण आदि इन पंच ज पर ही निर्भर है। इन पांच ‘ज’ का संरक्षण और संतुलन एक स्वस्थ पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने कहा कि पर्यावरण और शिक्षा के बीच गहरा संबंध हैं। शिक्षा पर्यावरण के संरक्षण और सतत विकास के लिए आवश्यक हैं। विजयवर्गीय समाज द्वारा पौधारोपण की पहल से समाज में पौधारोपण के प्रति जागरूकता बढेगी। विजयवर्गीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तनुज विजयवर्गीय ने बताया कि विजयवर्गीय समाज द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर वृक्षारोपण कर एक अनोखी पहल कर अन्य समाजजनों को भी वृक्षारोपण जैसे महान कार्य हेतु आगे आने प्रेरणा दी हैं। महिला मंडल अध्यक्ष श्रद्वा विजयवर्गीय ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण की महती आवश्यकता हैं। अरविंदो हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रणय बैरागी ने कहा कि स्वस्थ वन का आधार पर्यावरण हैं।
अशोक विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सभा के समिति सदस्य रामजस विजयवर्गीय, श्याम विजयवर्गीय, रमेश, नवीन, कमल, गोपाल, ओमप्रकाश, सुधीर, संदीप, उपेन्द्र, सुमन, उमा, मंजू, साधना, सुनीता, प्रज्ञा, शशांक, शोभित, मनीष पूर्वेश आदि मौजूद रहें। इस अवसर पर पौधारोपण करने पर सहयोगियों का भी अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजयवर्गीय वैश्य समाज अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय ने तथा आभार संदीप विजयवर्गीय द्वारा माना!