Plantation : ‘आनंद गोष्ठी’ ने स्व. गोविंद मालू की स्मृति में वृक्षारोपण किया!

169
Plantation

Plantation : ‘आनंद गोष्ठी’ ने स्व. गोविंद मालू की स्मृति में वृक्षारोपण किया!

Indore : संस्था ‘आनंद गोष्ठी’ के संयोजक लव मालू ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर इंदौर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए पौधा/वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सहभागिता के तहत संस्था ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व गोविंद मालू की स्मृति में ग्रेटर बृजेश्वरी कॉलोनी स्थित उद्यान में पौधा/वृक्षारोपण किया गया।

images 8

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ऊष्मा मालू ने रौपे गए पौधों/वृक्षों को सहेजने का संकल्प भी दिलवाया। कार्यक्रम में जगमोहन वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, आदर्श सचान, दिनेश गोयल, अंशुल पंडित, विपुल गोयल, राजेश वर्मा, अमित विजयवर्गीय, अशोक पवार, दिनेश गर्ग, अमित झा, मनीष गुप्ता, मनीष शर्मा, प्रद्युमन शर्मा, सुमित विजयवर्गीय उपस्थित रहे।

इनके अलावा हरि मालू, वासुदेव मालू, सुषमा मालू, सुधा मालू सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व मालू परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

CM Dr Mohan Yadav: सावन के पहले सोमवार और बाबा महाकाल की प्रथम सवारी पर CM डॉ यादव ने की प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना