समाजसेवी अंकलेसरिया की स्मृति में पारसी कब्रस्तान में किया पौधारोपण!

462

समाजसेवी अंकलेसरिया की स्मृति में पारसी कब्रस्तान में किया पौधारोपण!

Ratlam : नगर निगम के वृहद पौधारोपण अभियान के तहत शहर के ख्यातनाम स्वर्गीय टीएस अंकलेसरिया की स्मृति में शहर के समाजसेवियों ने पारसी कब्रिस्तान में पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके साथ ही कब्रस्तान में विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपकर उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए।

IMG 20240810 WA0019

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शबाना खान ने बताया कि क्षेत्र में लगे सभी पौधों को गर्मी में भी पानी व्यवस्था के विशेष इंतजाम करूंगी। पौधारोपण के दौरान गुस्ताद अंकलेसरिया परिवार के सदस्यों के साथ ही रूमी भाई कांट्रेक्टर, समाजसेवी शेरू पठान, विपिन खिलोसिया, शैलेंद्र गोठवाल आदि उपस्थित थे।

बता दें कि टीएस अंकलेसरिया का 4 अगस्त 24 को 81 वर्ष की उम्र में मुंबई में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वह विभिन्न सामाजिक संस्था में उच्च पद पर आसीन थे।

जिसमें मुख्य रूप से रोटरी क्लब, गुजराती समाज के पदाधिकारी रहें, आटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े थे। अपने पिता की स्मृति में जीडी अंकलेसरिया रोटरी सभागृह की स्थापना भी उन्होंने की थी