Plantation : 51 लाख पौधे रोपने में सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सहयोग करेगा!

183

Plantation : 51 लाख पौधे रोपने में सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सहयोग करेगा!

 

Indore : शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के 51 लाख पौधे रोपने के अभियान से जुड़कर सहयोग करने का संकल्प लिया। फेडरेशन के नीरज संकट ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति और प्रदेश संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदीप नायर के नेतृत्व में 51 लाख पौधारोपण करने के अभियान में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही इंदौर को हरित इंदौर बनाने के प्रयास में पूरा योगदान देंगे।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य मनीष मामा, पार्षद नंदलाल पहाड़िया, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अधिकारी, भक्त वात्सल्य धाम प्रमुख अरविंद जोशी, गणेश चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा अंकित करोसिया, करण करोसिया, नेहा शर्मा, राहुल लोदवाल, अखिलेश नेमा, मोहित सालगिया, सिद्धार्थ शर्मा, इंदौर सोशल वेलफेयर टीम से अध्यक्ष निहाल संकट, यश तंवर, प्रखर सक्सेना, विशाल सोलंकी, अमन घावरी, विशाल ओझा, विवेक कुशवाह और इंदौरी ग्राम से नेहा खत्री मौजूद थे।