हरियाली अमावस्या पर होगा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

200 एकड़ में 51000 पौधे रोपित किए जाएंगे

1020

हरियाली अमावस्या पर होगा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

Ratlam : हार्टफुलनेस संस्था(श्री रामचंद्र मिशन) द्वारा शहर के समीप शिवगढ़ से 3 किलोमीटर पूर्व स्थित शिवगढ़ वन परिक्षेत्र में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर 17 जुलाई को विशाल वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है।अभियान के प्रथम चरण में वर्षा काल के दौरान 200 एकड़ क्षेत्र में 51000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया हैं। प्रत्येक पौधे के लिए 1 वर्ग मीटर का गड्ढा बनाकर उसे काली मिट्टी, चारकोल, जैविक खाद और नीम खाद से भरकर तैयार किया गया है। आगंतुकों को पौधारोपण के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

पौधों को निरंतर सिंचित करने के लिए वन क्षेत्र में 17 जलभराव क्षेत्रों का निर्माण किया गया है। वृक्षारोपण सोमवार 17 जुलाई 2023 को प्रातः 8:00 बजे आरंभ होगा तथा पूरे दिन जारी रहेगा। हार्टफुलनेस संस्था द्वारा रतलाम के सभी राजनेता, समाजसेवी, खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, उद्योगपति, किसान, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।