श्री गढ़कैलाश मंदिर प्रांगण में 51 पौधे रोपे

638

श्री गढ़कैलाश मंदिर प्रांगण में 51 पौधे रोपे

Ratlam : श्रावण माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर श्री गढ़कैलाश सेवा समिति द्वारा मंदिर प्रांगण मे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र पंडित व समिति के वरिष्ठ सदस्य सूरजमल टाक का समिति अध्यक्ष सतीश भारतीय ने स्वागत किया।

WhatsApp Image 2023 07 11 at 19.15.00 1

अतिथि रामचन्द्र पंडित द्वारा बिल्वपत्र के पौधे को लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की। वहां उपस्थित शिव आराधना के लिए आए बड़ी संख्या मे महिलाओं एवं पुरुषों व समिति के सदस्यों ने 51 पौधों का पौधारोपण किया।

समिति संरक्षक अशोक जैन चौटाला व अध्यक्ष सतीश भारतीय ने बताया कि मंदिर प्रांगण मे लगभग 350 फिट लंबे बगीचे में 51 पौधे लगाए गए। बगीचे का निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया व पौधे समिति सदस्यों के सहयोग से क्रय किए गए।समिति द्वारा बगीचे के निर्माण पर महापौर व वार्ड पार्षद का आभार जताया।

WhatsApp Image 2023 07 11 at 19.15.01

इस अवसर पर अमृत कटारिया, नारायण देतवाल, सतीश राठौड़, कैलाश पटेल, भाजपा महामंत्री निर्मल कटारिया, भाजपा नेत्री अनीता कटारिया, समाजसेवी मोहनलाल शर्मा मुंशीजी, कैलाश चौहान, नरेश पाटीदार, सतीश देवड़ा, कन्हैयालाल राठौर, केलाश जब्बर, सुरेश सांखला, अशोक पवार, सतीश देवड़ा, हरिओम पाटीदार, माधव काबरा, कैलाश चौहान के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने एकसाथ पौधारोपण किया।