अपने परिजनों की स्मृतियों के स्थायित्व के लिए पौधे रोपण और संरक्षण श्रेष्ठ है – शिक्षाविद श्री त्रिवेदी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । आज आवश्यक होगया है कि पौधे रोपण के साथ संरक्षण भी हो , पौधे कुछ अंतराल के बाद वृक्ष बनकर प्राणिमात्र के लिए पर्यावरण अनुकूलता में मददगार बनते हैं ये विचार व्यक्त किये शिक्षाविद , समाजसेवी श्री रमेशचंद्र त्रिवेदी ने ।
आप सोमवार दोपहर किटियानी स्थित बैंक कॉलोनी , गार्डन में पौधे रोपण में सहभागिता कर रहे थे ।
सामाजिक कार्यकर्ता एव जिला पारीक ब्राह्मण परिषद सचिव एवं परिवहन विभाग के पूर्व चालक स्व . श्री देवेंद्र त्रिवेदी की स्मृति में परिवार जन द्वारा किये पौधे रोपण में अतिथि थे ।
शिक्षाविद श्री त्रिवेदी ने कहा कि अपने परिजनों की स्मृतियों को स्थायित्व प्रदान करने के लिए पौधे रोपण के साथ संरक्षण श्रेष्ठ है । जीवन के साथ भी और मृत्यु के बाद भी पौधे वृक्षों का आकार लेकर यादों को स्थायित्व प्रदान करते हैं ।
सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था जनपरिषद के बैनर पर स्व. श्री देवेंद्र त्रिवेदी की पत्नी श्रीमती मनोरमा त्रिवेदी , पुत्र कौशल त्रिवेदी , कुणाल त्रिवेदी , पौत्र मृत्युंजय त्रिवेदी एवं अन्य ने गार्डन में बिल्वपत्र , पीपल , गुलमोहर , नीम , तुलसी , जामुन , आम आदि के पौधे लगाए
उल्लेखनीय है कि श्री त्रिवेदी का निधन शनिवार को हुआ सोमवार को उठावने बाद परिवार जनों ने उनकी स्मृति में पौधे रोपण किये ।
जनपरिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने स्वागत करते हुए पौधे रोपण के महत्व को रेखांकित किया और दिवंगत आत्मा की स्मृति में पौधे लगाने को सामाजिक उपकार निरूपित किया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती पूर्णिमा कंथारिया , मौसम विभाग के पूर्व साइंटिस्ट श्री महेंद्र पुरोहित , प्रमोद भट्ट , सोनू पारीक , सनत जोशी , प्रतीक शर्मा , नवनीत व्यास , शुभम परसाई , रमाकांत त्रिवेदी , गोपाल गुरू , अनिल पुरोहित , श्रीमती सावित्री पारीक , श्रीमती सीमा पुरोहित , श्रीमती प्रेमलता बटवाल , ऋतुराज पारीक , राजेंद्र त्रिवेदी , श्रीमती जयश्री जोशी , मोहन प्रकाश कंथारिया , श्रीमती रैना शर्मा , पवन पारीक , श्रीमती उषा पारीक , मनोहर सिंह पुरोहित आदि पौधे रोपण करते हुए संरक्षण का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम संचालन और आभार जनपरिषद सचिव नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया ।