Plastic Substitute Fair : प्रतिबंधित प्लास्टिक के विकल्प के लिए मेला लगेगा!

निगम आयुक्त ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए बैठक ली

592

Indore : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए देशभर में प्रतिबंधित की गई सिंगल यूज प्लास्टिक का शहर में विक्रय एवं उत्पादन न हो, इसके लिए सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। यह भी कहा गया प्रतिबंधित प्लास्टिक के विकल्प के लिए इस माह के अंत में एक ‘विकल्प मेला’ लगाया जाएगा! इसमें प्लास्टिक के वैकल्पिक उत्पादों के बारे में बताया जाएगा।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शहर में किसी के प्रकार का क्रय विक्रय न हो इसके लिए शहर के सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादक एवं विक्रेताओं के साथ बैठक करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर के 10 स्थानों को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए एवं प्लास्टिक के पाउच को बंद करने के संबंध में भी अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिए गए। प्रतिबंधित प्लास्टिक का शहर में किसी भी प्रकार से क्रय विक्रय या उपयोग न हो इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं एनजीओ की टीम को अपने आवंटित क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गर कोई सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग या बिक्री करते हुए पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध स्पॉट फाइन एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन अनुसार प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के काम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही बैठक करने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, आईटी एक्सपोर्ट रश्मि चौधरी, एनजीओ हेड, कंसलटेंट एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

शहर में लगेगा विकल्प मेला
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि मानव जीवन पर इस प्रकार से प्लास्टिक के कारण बुरा प्रभाव पड़ता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए देश एवं प्रदेश में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता बंद करने के बाद नागरिकों को इसके विकल्प के अन्य स्रोत की जानकारी प्राप्त हो, इसके लिए जुलाई माह के अंत में शहर के मध्य विकल्प मेला आयोजित करने के संबंध में भी निर्देश दिए। साथ ही इंदौर शहर के 56 दुकान, सराफा एवं शहर अन्य क्षेत्र बाजारों एवं चौपाटी पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने के संबंध में भी व्यापारिक एसोसिएशन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए।