Players Injured Due to Bad Fields : खराब मैदानों से खिलाड़ी घायल, 2 माह में 66 का इलाज!

मैदान ख़राब होने का खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा!

289

Players Injured Due to Bad Fields : खराब मैदानों से खिलाड़ी घायल, 2 माह में 66 का इलाज!

 

Indore : शहर में खेल को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार बड़े वादे करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है। यहां के खिलाड़ी विदेशों में

जाकर पदक हासिल कर देश का नाम रौशन कर रहे हैं, लेकिन आज भी कई खेल मैदानों की स्थिति अच्छी नहीं हैं। मैदानों की अच्छी स्थिति नहीं होने का खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि इससे वह चोटिल हो रहे हैं।

एमजीएम एलाइड हेल्थ साइंसेज इंस्टीट्यूट (MAHSI) में जुलाई में शुरू हुए स्पोर्ट्स इंज्यूरी रिहैबिलिटेशन सेंटर में बड़ी संख्या में खिलाड़ी अपना इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं। 15 अगस्त से 30 अक्टूबर तक यहां करीब 96 खिलाड़ी इलाज करवाने के लिए आ चुके हैं। इनमें से 66 खिलाड़ी राष्ट्रीय, संभाग स्तर पर खेल रहे हैं। वहीं 30 खिलाड़ी अभी जिला स्तर पर खेलने के साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह कबड्डी, क्रिकेट, हॉकी, जूड़ो, फुटबॉल आदि के खिलाड़ी है।

डॉक्टरों ने बताया कि खिलाड़ियों को चोट मैदान की अच्छी स्थिति न होने, अच्छे जूते न होने, अच्छे कोच न होने, वार्मअप की गलत तकनीक आदि के कारण लगी थी। ऐसे में खिलाड़ियों को विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि वह अच्छे मैदान में ही खेले, इससे चोट लगने का खतरा कम होगा। हमारे पास वह खिलाड़ी भी इलाज करवाने के लिए आ चुके हैं, जिनकी सर्जरी हो चुकी है। इलाज के बाद अब वह स्वस्थ है। यहां आधुनिक मशीनों के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलती है।

IMG 20231122 WA0016

इसलिए बना यह सेंटर

प्राचार्य डॉ राम हरि मीणा ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में ऐसे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं, जो विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई पुनर्वास केंद्र नहीं था। खिलाड़ियों का जल्दी ठीक होना और खेल में वापसी उनके करियर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से स्पोर्ट्स इंज्यूरी रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में बड़ी संख्या में खिलाड़ी इलाज करवाने के लिए आते हैं। अभी तक राष्ट्रीय, संभागीय, जिला स्तर के कई खिलाड़ी इलाज करवा चुके हैं। इंदौर के साथ ही आसपास के खिलाड़ी भी यहां आ रहे हैं।