सचिन के साथ खेलना सपना पूरा होने जैसा: बिन्नी

470

इंदौर. क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की टीम के साथ खेलने से खासा अनुभव मिला है। इंदौर में होने वाले रोड टू सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के में खेलने के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। अगर शहर में चल रहा बारिश का दौर रुका तो क्रिकेट प्रेमियों को उच्च स्तर की क्रिकेट देखने को मिलेगी। यह बात भारतीय टीम के सदस्य स्टुअर्ट बिन्नी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कानपुर में खेले गए पहले चरण में मैच में बिन्नी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ८२ रन बनाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

 

बिन्नी ने कहा, बारिश के कारण हमें अभ्यास सत्र में भाग लेने का मौका नहीं मिला। बावजूद हमारी टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और हम न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मुकाबले में जीतने का पूरा प्रयास करेंगे। सचिन की टीम के साथ खेलने के बारे में बिन्नी ने कहा, मास्टर ब्लास्टर के साथ खेलना सपना पूरा होने जैसा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर के बारे में बिन्नी ने कहा, मैंने यहां कई बार रणजी टीम के मैच खेले हैं। होलकर स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और टीम इंडिया के मैच में यहां के खेल प्रेमी काफी स्पोर्ट करते हैं। वल्र्ड सीरीज में खेलने वाली सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में बिन्नी ने कहा, वैसे तो सभी टीम में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन श्रीलंका टीम कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है।