Please Don’t Talk about Elections: कृपया यहां चुनाव की चर्चा ना करें

1270

Please Don’t Talk about Elections: कृपया यहां चुनाव की चर्चा ना करें

साग़र- सागर के मंडी बमौरा में एक दुकान पर चस्पा पोस्टर इन दिनों बड़ी चर्चा में है। वायरल पोस्टर दुकान पर चुनावी चर्चाओं को लेकर है।
दरअसल दुकानदार बहुत परेशान था जो भी उसकी दुकान पर आते वे पंचायत और नगर निगम चुनाव की बात ही करते रहते।
बता दें की मध्य प्रदेश में इन दिनों पंचायत और नगर निकाय के चुनाव की गतिविधियां चल रही है।

बॉस ट्रेलर्स नाम की दुकान के मलिक का कहना था कि लोग यहां एकत्रित हो जाते हैं और चुनावी चर्चा करते रहते।हैं जिसके कारण उसका धंधा प्रभावित हो रहा था। अंततः उसने एक निर्णय लिया और धन्यवाद के साथ एक पोस्टर चस्पा किया। लिखा- यहां पर गैर राजनीतिक लोग बैठते हैं, कृपया चुनाव की चर्चा ना करें। ग्राम पंचायत मंडी बमोरा (सागर)