
Pledge for Body Donation : पोरवाल, कावड़िया दम्पति सहित 11 लोगों ने लिया देहदान का संकल्प!
Ratlam : जीवन के अंतिम पड़ाव के बाद समाज के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लेकर शहर के वृद्धाश्रम के 6 सहित 11 लोगों ने देहदान करने का निर्णय लेकर संकल्प-पत्र भरकर मेडिकल कॉलेज डीन अनिता मुथा के सहमति से डॉ जितेन्द्र गुप्ता को सौंपें।

पूर्व संभागीय अंगदान-प्रत्यारोपण प्राधिकरण समिति सदस्य गोविन्द काकानी ने बताया कि तेजानगर निवासी राजेंद्र कावड़िया (63), श्रीमती अनीता कावड़ीया (58), रामबाग निवासी वीरेंद्र पोरवाल (72), श्रीमती नैना पोरवाल (67), राजस्व कॉलोनी निवासी कुशल कच्छारा (76), विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम से ओमप्रकाश तिवारी (78) पिता हनुमान तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी (72) पिता बाबूलाल सोलंकी, धनश्याम जाघव (70) पिता कानसिंह, सुमनलता श्रीवास्तव (65) पति नरेन्द्र कुमार, दापु बाई (83) पति मोहनलाल, रामप्यारी (65) पति पन्नालाल ने देहदान की स्वीकृति दी हैं।

समाजसेवी गोविन्द काकानी ने बताया कि देहदान करने से मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को शरीर संरचना का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त करने को मिलता हैं साथ देहदान करने वाले को सामाजिक सम्मान और प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाते हैं, गोविन्द काकानी ने इन लोगों द्वारा दी गई स्वीकृति को कलेक्टर राजेश बाथम व एसडीएम अनिल भाना को अवगत कराया इसके बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जितेन्द्र गुप्ता को संकल्प पत्र सौंपे गए!





