PM Awaas : आवंटित सरकारी जमीन बेचने वाले 3 पर FIR

नगर निगम ने इस शासकीय भूमि का कब्जा प्राप्त कर लिया

504

Indore : लिंबोदी स्थित भूमि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिला प्रशासन ने आवंटित की थी। इस जमीन पर अश्विन अग्रवाल, सिकंदर काला और सत्येंद्र मीणा ने शासकीय भूमि पर षडयंत्र पूर्वक कब्जा कर लिया। बाद में इसे बेच दिया। शासकीय भूमि विक्रय करने पर थाना तेजाजी नगर में FIR दर्ज कराई गई है।

लिंबोदी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 191 एवं 192 (कुल रकबा 1.831 हेक्टेयर) शासकीय भूमि चारागाह मध्य में दर्ज भूमि को कलेक्टर ने हाउसिंग फॉर ऑल प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटित किया था। अश्विन अग्रवाल, सिकंदर काला और सत्येंद्र मीणा ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर छल पूर्वक स्वयं की भूमि बताते इसे अवैध लाभ प्राप्त कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जितेंद्र कुशवाह, कुलदीप तोमर सहित अन्य कई व्यक्तियों को इसे बेच दिया।

नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी के निर्देश पर झोन 13 के भवन निरीक्षक दीपक गरगटे ने आरोपी अश्विन अग्रवाल, सिकंदर काला और सत्येंद्र मीणा के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि का पाए जाने से थाना तेजाजी नगर में एफआईआर दर्ज कराया गया। उक्त जमीन को नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया है।