PM Award to IAS Namrata Gandhi:2013 बैच की IAS नम्रता गांधी को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा अवार्ड
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2013 बैच की IAS अधिकारी नम्रता गांधी को प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्हें यह अवार्ड जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने PM अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर कलेक्टर नम्रता गांधी को शुभकामनाएं दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संरक्षण के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी को Innovation District श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार धमतरी जिले में
जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना” के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर नम्रता गांधी को धमतरी जिले में जल संरक्षण के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2023 से सम्मानित होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उल्लेखनीय है कि जिले में जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी को नवाचार-जिला श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिले में पिछले वर्षो के दौरान विभिन्न विभागों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन , सिचाई, क़ृषि, पी एच ई, उद्योग, शहरी विकास सहित ग्राउंड वाटर बोर्ड, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जिले के एनजीओ, प्रदान, खोज, प्रथम और चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, मिलर्स एसोसिएशन, जैन सनंगठना, साथीसहित अन्य सहयोगी संस्थाओ और जिले वासियों द्वारा जल संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना अब राष्ट्र स्तर पर होने लगी है। इसी का प्रतिफल है की धमतरी जिले की जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना” क़ो प्रधानमंत्री पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है।
बता दें कि जिले क़ो यह पुरस्कार जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना” पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए किये गये “नवाचार-जिला” श्रेणी के तहत प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2023 हेतु सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर नम्रता गाँधी ने जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों, एनजीओ व्यापारी एवं मिलर्स सहित जिले वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा है की जल संरक्षण की दिशा में यह पहला कदम है, हम सभी क़ो मिलकर बहुत आगे जाना है। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।