Raipur : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्ननकाल के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana ) का मुद्दा उठाया। हंगामे के बाद स्पीकर ने BJP के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana ) के सवाल पर सदन में नारेबाजी हुई। BJP MLA ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को आवास आवंटित करने के लक्ष्य पर सवाल उठाया था। हंगामे के बाद बीजेपी MLA ने गर्भगृह में उतरकर नारेबाजी शुरू की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (Dr Charandas Mahant) ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Ex CM Dr Raman Singh) सहित 12 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया। हंगामे के बाद अब सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
BJP MLA अजय चंद्राकर ने पीएम आवास (PM Awas) का मुद्दा उठाया। टीएस सिंहदेव ने जबाव में बताया कि साल 2020-21 के लिए केंद्र सरकार ने 7 लाख 81 हजार 999 मकान बनाने का लक्ष्य तय किया था। 2 लाख 74 हजार मकान अधूरे हैं। केंद्र को 762 करोड़ की राशि देनी है। इस जवाब के बाद भाजपा विधायकों ने हंगामा कर दिया। अजय चंद्राकर सहित कई बीजेपी MLA ने इस जवाब पर आपत्ति जताई।
संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। इस पर सदन में तीखी बहस हुई। BJP विधायकों ने राज्य सरकार पर गरीबों का छत छीनने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस पर विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को निलंबित कर दिया।