खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बड़वाह के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल को दुलार किया। अपने पांव से चित्रकारी करने वाले इस होनहार युवक ने गुरूवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री को स्वामी विवेकानंद का चित्र भेंट किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उनको दुलार करते हुए इस भेंट को अविस्मरणीय बताते हुए आयुष के ट्विटर हेंडल को फॉलो किया।
आयुष के साथ नई दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान आयुष के पिता स्व. दीपक कुंडल के परम मित्र श्री जितेंद्र सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम ने आयुष से कहा कि आपने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया है। यह हर किसी को प्रेरित करने वाला है।
यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय बन गया है। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के सहयोग से हुई इस 15 मिनट की मुलाकात में आयुष ने अपने सपनों के बारे में भी पीएम के समक्ष बात रखी।
सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है आयुष
जितेंद्र सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल 1997 में जन्मे आयुष अपने शरीर के 80 प्रतिशत हिस्से में सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित हैं। आयुष अपने पूरे दिन के कार्याें के लिए अपनी माता पर ही निर्भर है।
आयुष बड़वाह नगर के मूकबधिर स्कूल में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत है। आयुष स्कूल के दिनों में ही धीरे-धीरे ड्राइंग और स्केचिंग की कोशिश करने लगा। आयुष की यह रुचि आज विकसित होकर चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त हो रही है।
आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए यूट्यूब चैनल भी बनाया है। पीएम श्री मोदी ने आयुष के यूट्यूब चेन्नल की लिंक भी शेयर की है।